JAI MATA DI QUOTES IN HINDI

जय माता दी! यही है वो शक्ति जो हमेशा साथ होती है।

माता का आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे।

जैसे माँ की कृपा हमेशा बनी रहती है, वैसे ही जय माता दी की कृपा भी सदा हमारे साथ हो।

हे माता रानी, तू हमारी साथ हमेशा बनी रहे।

जय माता दी! इस संसार की रोशनी तू ही है।

जय जगजननी!

हे जगदम्बे भवानी, तेरा जय जयकार हो।

आओ माता रानी आपके चरणों में हमेशा अपना मुकुट रखें।

जब तक आप हमारे साथ हैं, किसी भी कठिनाई का कोई मायना नहीं रखता। जय अम्बे गौरी!

हे माता पिता की आग्या से आओ, धृति से धारण करो हमें कल्याण का बंधन।

प्रभु, तू ही हमेशा हमारे पास रहनेवाली माताजी है।

हे मां सर्वमंगलमांगल्ये, शिवे सर्वार्थसाधिके। GUJARAT STHAPANA DIVAS QUOTES

जनम-जनम के पाप धोनेवाली, हे माता रानी, तेरे दरबार में हमें निवास दे।

जगजननी जय, जय माता रानी!

हे माँ काली, तेरा जयकार हो!

अपने भक्तों के लिए तू हर समय तैयार हो, हे माता रानी, तेरे दर पे हमेशा यत्र निवास हो।

जगत जननी जयसिया लाली, जय मातरानी!

जग के रचयिता तूही हो, तू ही माता देवी है।

हे माता जगजननी, आप की आराधना हमेशा चलित रहे।

जय जय माता भवानी, जय जय माता!

हे माँ शेरावाली, तेरा जय जयकार हो!

जगत पालिनी, जय, जय महिषासुरमर्दिनी!

प्रकट होती तू ही अपनी शक्ति जब, मृत्यु के बंधन से मुक्त होती हैं माताजी।

Daily News & Updates